Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुनिया भर के लुलु मॉल्स में अब मिलेंगे यूपी के ओडीओपी उत्पाद

ODOP

ODOP

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ओडीओपी (ODOP) अब दुनिया भर में बने लुलु मॉल्स (LULU Malls) की शोभा बढ़ाते दिखेंगे। लुलु शॉपिंग मॉल दुनिया भर में अपने हाइपर मार्केट में ओडीओपी के 57 प्रोडक्ट्स को शो केस कर रहा है। यही नहीं लुलु मॉल्स ने इसके लिए सरकार से कोई वित्तीय सहायता नहीं ली है। सोमवार को लुलु मॉल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमेन यूसुफ अली और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच एक एमओयू साइन हुआ है।

लुलु इंडिया शॉपिंग मॉल्स ने हाल ही में लखनऊ में अपनी नई ओपनिंग की है। जहां उन्होंने अपने हाइपरमार्केट में ओडीओपी प्रोडक्ट्स के लिए शेल्फ स्पेस दी है। इसका मुख्य उद्देश्य ओडीओपी उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग के अवसरों को बढ़ाना है। लुलु इंडिया शॉपिंग मॉल्स हाइपर मार्केट में ओडीओपी प्रोडक्ट्स को रखने के लिए लखनऊ में शॉर्टलिस्ट किए गए एफपीओ और विक्रेताओं से सीधे खरीद कर उन्हें अपने मॉल्स में स्पेस देगा। यही नहीं अब लुलु मॉल ओडीओपी कारीगरों से सीधे खरीद कर उनके प्रोडक्ट का सही दाम करीगरों को मुहैया कराएगा।

इस प्रकार लुलु इंडिया शॉपिंग मॉल्स अपनी मौजूदा व्यावसायिक प्रक्रियाओं के अनुसार स्वतंत्र रूप से अधिसूचित ओडीओपी उत्पादों का चयन कर स्वतंत्र रूप से अपने विक्रेताओं या एफपीओ के साथ संलग्न कर उनकी खरीद करेगा। ओडीओपी सेल संबंधित जिलों के ओडीओपी उत्पाद विक्रेताओं को लुलु मॉल्स से जोड़ेगा।

e-पर्ची ने गन्ना माफिया की कमर तोड़ने का कार्य किया: सीएम योगी

आज के कार्यक्रम के दौरान विभाग के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि लुलु मॉल्स के साथ एमओयू होने से अब यहां के प्रोडक्ट विदेशों में जाएंगे जिससे यहां के कारीगरों को अत्यधिक फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कारीगरों को उनके उत्पादों का सही मूल्य मिल सके इस दिशा में यह एमओयू कारगर साबित होगा।

वहीं लुलु मॉल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमेन युसुफ अली ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि ओडीओपी उत्पाद पूरी तरह से इको-फ्रेंडली हैं जो हमारे पर्यावरण के लिए काफी अच्छा है। हम अगले 45 दिनों के अंदर इन सभी ओडीओपी उत्पादों को कारीगरों से सीधे खरीद कर दुनिया भर के अपने मॉल्स में भेजेंगे, ताकि दुनिया भर में ओडीओपी उत्पाद पहुंच सके।

यूपी में कोरोना के 210 नये मामले आए, 186 हुए रोगमुक्त

एमएसएमई के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल का कहना है कि लुलु मॉल्स फ्री में हमारे सभी ओडीओपी उत्पादों को डिस्प्ले करेगा। उन्होंने कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के सपने को नई उड़ान मिलेगी।

Exit mobile version