नई दिल्ली| तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पुरानी सोनू यानी कि निधि भानूशाली अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर सुर्खियों में हैं। निधि दरअसल कुछ दिनों पहले गोवा वेकेशन पर गई थीं। इस वेकेशन से निधि ने ब्लू बिकिनी फोटोज शेयर की थीं। इन फोटोज को शेयर करते हुए निधि ने लिखा, विटामिन सी और विटामिन डी लेते हुए ताकि कोविड 19 से दूर रहूं।
अंकिता लोखंडे ने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ बच्चों का कराया अन्न प्राशन
निधि ने साथ ही में अपने नए हेयरस्टाइल की फोटो भी शेयर की है जिसमें वह कूल लग रही हैं। साथ ही उन्होंने नोज पियरसिंग की हुई है।
निधि का बोल्ड अंदाज देखकर फैन्स भी शॉक्ड हो गए हैं। हालांकि फैन्स को उनका लेटेस्ट लुक काफी पसंद आ रहा है। सभी उनके लुक्स की तारीफ कर रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि कुछ दिनों पहले जेठालाल यानी कि दिलीप जोशी ने कहा था कि वक्त के साथ शो की राइटिंग पर काफी बुरा असर पड़ा है। दिलीप का कहना है कि शो के राइटर्स पर काफी प्रैशर होता है कि उन्हें रोज नए एपिसोड के लिए स्क्रिप्ट देनी होती है और यही वजह है कि उनकी राइटिंग की क्वालिटी पर इसका असर पड़ता है।
दिलीप ने स्टैंड अप कॉमेडियन सौरभ पंत से बात करते हुए कहा था, ‘जब आप क्वॉन्टिटी देखते हैं तो कहीं ना कहीं क्वालिटी पर इसका असर पड़ता है। पहले हम वीकली काम करते थे और राइटर्स के पास बहुत समय होता था। चार एपिसोड लिखे, दूसरे चार एपिसोड अरले महीने शूट करना है। अभी यह एक फैक्ट्री हो गया है।’
दिलीप ने आगे कहा, ‘राइटर्स भी तो इंसान हैं। मैं मानता हूं कि सारे एपिसोड उस लैवल के नहीं होंगे जब आप डेली शो करते हैं। जहां तक कॉमेडी की बात है तो कुछ पिसोड्स हैं जो उस लेवल के नहीं हैं।’