Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Omicron ने देश में पकड़ी रफ्तार, 200 तक पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

देश में ओमिक्रॉन ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब 200 मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाये गये हैं।

कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र और दिल्ली में मिले हैं। इन दोनों राज्यों में 54-54 ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो देश के 12 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन पहुंच चुका है।

ब्रिटेन में किये गये एक अध्ययन के अनुसार, इस बारे में कोई सबूत नहीं है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट, डेल्टा वैरिएंट की तुलना में कम भयावह है। अध्ययन में पाया गया कि ओमिक्रॉन पिछले संक्रमण या टीके की दोनों खुराकों से मिली प्रतिरक्षा को बड़े पैमाने पर चकमा देता है।

मशहूर एक्ट्रेस की 22वीं मंजिल से गिरकर मौत, फिल्म जगत में दौड़ी शोक की लहर

एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कोरोना के नये वैरिएंट के खिलाफ सुरक्षा देने के लिए टीकों में बदलाव किया जा सकता है।

डॉ गुलेरिया ने कहा कि हालांकि ओमिक्रॉन वैरिएंट एक हल्की बीमारी लगती है। जहां तक ​​टीके का सवाल है, तो हमारे पास सुरक्षा होनी चाहिए। मौजूदा टीके प्रभावी हैं, लेकिन नये वैरिएंट के साथ उनकी प्रतिरक्षा में कमी आयेगी।

Exit mobile version