मुंबई। कोरोना महामारी और लॉकडाउन में सोनू सूद प्रवासियों के लिए मसीहा बन गए। उन्होंने प्रवासी मजदूरों को अपने-अपने राज्यों में भेजने के लिए खाने-पीने से लेकर बसों की व्यवस्था की। उनके इस काम की पूरी दुनिया ने खूब तारीफ की। लोग उन्हें सोशल मीडिया पर मैसेज करके मदद मांग रहे हैं और वो उनका जवाब भी देते हैं। ऐसे में एक शख्स ने चाचा को ईद पर घर बुलाने के लिए एक्टर से मदद मांगी तो सोनू ने शानदार जवाब दिया।
शख्स ने किया ट्वीट
एक शख्स ने सोनू से रिक्वेस्ट की और ट्वीट करते हुए कहा, ‘सर, मेरे चाचू जी केरल में काम करने गए थे और अब उन्हें घर आना है, चार आदमी हैं। प्लीज सर हेल्प करें, नहीं तो इस ईद में वो नहीं आ पाएंगे। प्लीज सर।’
सोनू सूद ने महाराष्ट्र पुलिस को डोनेट किए 25 हजार फेस शील्ड्स, गृहमंत्री ने कहा…
सोनू ने इस शख्स का ट्वीट रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘चिंता मत कर मेरे भाई। ईद आप अपने चाचू जी के साथ ही मनाएंगे। उन्हें बोलना आपकी ईदी लेते आएं।’
चिंता मत कर मेरे भाई .. ईद आप अपने चाचू जी के साथ ही मनायेंगे। उन्हें बोलना आपकी ईदी लेते आएँ। https://t.co/fZ0uOhDBE0
— sonu sood (@SonuSood) July 16, 2020
लॉकडाउन में प्रवासियों के लिए मसीहा बने सोनू सूद
बता दें कि सोनू ने मुंबई में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों में पहुंचाने के लिए एक अभियान शुरू किया था। सोनू और उनकी टीम ने इस संबंध में टोल फ्री नंबर और व्हाट्सअप नंबर भी जारी किया था। मार्च में नेशनल लॉकडाउन की वजह से फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए सोनू ने खाना, बस, ट्रेन के साथ ही एयरप्लेन की भी व्यवस्था की थी। लॉकडाउन के बीच हजारों माइग्रेंट वर्कर्स की मदद के चुनौतीपूर्ण अनुभवों को सोनू सूद किताब की शक्ल देने जा रहे हैं। ये किताब इस साल के अंत तक प्रकाशित की जाएगी।