Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिया को जमानत मिलने पर शेखर सुमन ने नाराजगी जताते हुये कहा- The End, घर चलें?

shekhar suman

शेखर सुमन

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुईं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती बुधवार शाम भायखला जेल से बाहर आ गई हैं। इसपर एक्टर शेखर सुमन ने नाराजगी जाहिर करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। शेखर सुमन ने लिखा, “रिया को जमानत मिल गई है।

एम्स और सीबीआई की रिपोर्ट एक थी फिर भी। मिरांडा और दीपेश को भी जमानत मिल गई है। दूसरी फॉरेंसिक टीम बनाई ही नहीं गई। खत्म किस्सा, घर चलें?”

इसके बाद शेखर ने लिखा, “चलो इसे नकारते नहीं हैं। हमने सिस्टम को बनाया है। हम इसके खिलाफ नहीं लड़ सकते। हमें इनका फैसला स्वीकारना होगा। हमने सीबीआई के लिए लड़ाई लड़ी। अब? कानूनी तौर पर रोड़ यहीं खत्म होती है, इमोशनली हम लड़ते रहेंगे।”

एक्ट्रेस नोरा फतेही ने BEACH पर किया धमाकेदार डांस, सोशल मीडिया पर वायरल

शेखर आगे लिखते हैं कि उन्हें सीबीआई में पूरा विश्वास है। मुझे लगता है सीबीआई ने वह सब कुछ किया जो किया जा सकता था। क्योंकि केस उनके हाथ में लंबे समय बाद दिया गया, इसलिए वह भी कुछ नहीं कर पाए। उन्होंने सबूत इकट्ठा करने की पूरी कोशिश की, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी।

बता दें कि रिया तकरीबन एक महीने तक जेल में रहीं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार सुबह रिया को जमानत दे दी थी और निजी मुचलके के तौर पर एक लाख रुपये जमा करने का निर्देश दिया था।

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती बुधवार शाम को तकरीबन 5:30 पर जेल से बाहर आईं और गाड़ी में बैठकर रवाना हो गईं। इस दौरान, मुंबई पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल की पीठ ने राजपूत के सहयोगी दीपेश सावंत और सैम्यूअल मिरांडा को भी जमानत दे दी, लेकिन रिया के भाई एवं मामले में आरोपी शौविक की जमानत याचिका खारिज कर दी। अदालत ने कथित तस्कर अब्देल बासित परिहार की याचिका भी खारिज कर दी।

Exit mobile version