Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

26 /11 की बरसी पर सेलेब्स का छलका दर्द, शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले को आज 13 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने शहीदों को सोशल मीडिया के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया- ‘उन सभी निर्दोष नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि जिन्हें हमने 26/11 के बर्बर हमले में खो दिया और हमारे उन सभी वास्तविक नायकों को सलाम, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी।’

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा-‘ना भूलेंगे, ना माफ़ करेंगे!’

अभिनेता रणवीर शौरी ने लिखा-‘ ‘कभी माफ नहीं करेंगे। कभी नहीं भूलेंगे!’

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए शहीदों को याद किया है।

अभिषेक बच्चन ने भी इस हमले में शहीद हुए हमारे हीरोज को याद करते हुए लिखा-’26 /11 कभी भुलाया नहीं जा सकता!’

अभिनेता विवेक ओबरॉय ने आज के दिन हर किसी से एक मिनट का मौन धारण करने की अपील करते हुए लिखा-‘यह उनके लिए जिन्होंने इस हमले में लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। उस वक्त जब हम अपने घर में सुरक्षित थे, उन्होंने गोलियों का सामना किया। मैं उन शहीदों को सैल्यूट करता हूं!’

BB15: पहली बार दिखा राखी सावंत के पति का चेहरा, एक्ट्रेस ने ऐसे किया स्वागत

26/11 को हुई आतंकी हमले की इस घटना के 13 साल हो गए है,लेकिन यह हमला इतना भयावह था कि यह घटना आज भी अपनों को खोने के जख्म को हरा करती है। इस बर्बरतापूर्ण घटना को भुला पाना हर किसी के लिए असंभव है। इस हमले में 166 से ज्यादा बेकसूर लोग मौत के घाट उतार दिए गए थे और लगभग 600 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस दिन कुछ आतंकी समंदर के रास्ते से देश में घुस आये थे और देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में अपने नापाक इरादों को अंजाम देने में जुट गए। तब देश में तैनात सुरक्षा बलों ने बहादुरी का परिचय देते हुए आतंकियों का सामना किया। उन्होंने एक आतंकी ‘कसाब’ जिन्दा पकड़ा लिया और बाकी सभी को मौत के घाट उतार दिया । पुलिस और आतंकियों की इस मुठभेड़ में हमारे कई जवान शहीद हो गए। इस घटना ने देश की जनता में दर्द और दहशत का माहौल बना दिया था। लगभग तीन दिनों तक यह मुठभेड़ चलती रही।

Exit mobile version