Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

थलापति विजय के जन्मदिन पर फैंस ने लुटाया भर-भर के प्यार…

On the birthday of Thalapathy Vijay, the fans showered lots of love...

On the birthday of Thalapathy Vijay, the fans showered lots of love...

साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay)आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। हम सभी जानते हैं उनके चाहने वालों की लिस्ट बहुत लम्बी हैं। विजय साउथ के एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपने करियर में एक से एक मशहूर फिल्मों में यादगार परफॉर्मेंस दी हैं। बता दे विजय के चाहने वाले भी उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।  ऐसे में आज एक्टर के इस खास मौके पर फैंस उनको भर भर के शुभकामनाएं दे रहे हैं। जैसा कि हम जानते है कि विजय ने कई बड़ी एक्ट्रेस के साथ भी अब तक काम किया है। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने विजय के साथ ही अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। प्रिंयका और विजय की तमिल फिल्म Thamizhan थी। वहीं जब आज एक्टर का खास दिन है तो फैंस एक्टर को अलग अलग अंदाज में इस खास दिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

फिल्म लाइगर के मेकर्स को मिला बड़ा ऑफर, क्या मेकर्स भरेंगे हामी

उनके जन्मदिन पर मानो सोशल मीडिया पर सब पागल हो गए हो। यूजर ने एक्टर को विश करते हुए लिखा है कि मैंने यह तस्वीर इतने सालों से आपके जन्मदिन पर पोस्ट कर रहा हूं। आशा है कि अगले साल नई फोटो पोस्ट करूंगा, मस्ती के तौर पर नहीं बल्कि जुबान से चेहरा लव यू इला। लव ओनली यू। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर #HappyBirthdayThalapathy ट्रेंड हो रहा है और यूजर्स एक्टर को विश कर रहे हैं।

 

 

 

Exit mobile version