लखनऊ। गुड़म्बा पुलिस ने डेढ़ वर्ष की बच्ची का अपहरण करने के आरोप में अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। गुड़म्बा में अपने घर के बाहर खेन रही बच्ची को आरोपित चीरी-छिपे उठा ले गया था। बच्ची कुछ ही दूर पर बरामद हो गई थी। आरोपित अपहरकर्ता फरार चल रहा था।
थाना प्रभारी गुड़म्बा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर रात इलाके में पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया। इलाके में भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबाचे लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम ग्राम चैना रामकोट सीतापुर निवासी मो0 मेराज अली बताया है।
1 अप्रैल से बदल जाएगा श्रम कानून का नियम, सैलरी, पीएफ, छुट्टियों पर पड़ेगा असर
बकौल पुलिस ने मंगलवार को आरोपित गुड़म्बा इलाके में अपने घर के बाहर खेल रही डेढ़ वर्षीय बच्ची को चोरी-छिपे लेकर भाग गया था। बच्ची के न मिलने पर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था।
स्थानीय लोगों ने बच्ची की खोजबीन शुरू की थी। घर से कुछ ही दूरी पर बच्ची सकुशल बरामद हो गई थी, लेकिन आरोपित भाग निकला था। पुलिस ने कैमरे और सर्विलांस सेल की मदद से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपित को जेल रवाना किया है।