सिद्धार्थनगर। शुक्रवार को थाना कपिलवस्तु पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा भारत नेपाल सीमा पीलर संख्या 549 के पास चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को 05.19 ग्राम गीला व सूखा स्मैक (हिरोईन) तथा घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 59/2025 धारा 08/22 N.D.P.S एक्ट. पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्वयाही करते हुए न्यायालय भेजा गया है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान मनोज कुमार निषाद पुत्र केतारु निषाद निवासी रामनगर उर्फ मदरहना थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में कपिलवस्तु थानाध्यक्ष बृजेश सिंह, उ0नि0 सदरुल आलमीन, हे0का0 विकास सिंह, उपेन्द्र प्रजापति, का0 विपिन कुमार वर्मा, सुनील यादव, एसएसबी के मुख्य आरक्षी सामान्य बीर कुमार सिंह, आरक्षी सामान्य संदीप कुमार मौर्य शामिल रहे।