खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के गोगावां थाना क्षेत्र में एक हथियार निर्माता के पास से 13 हथियार और भारी मात्रा में निर्माण सामग्री जब्त की गयी है।
भीकन गांव के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) संजू चौहान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गोगावा पुलिस ने कान्हा सिंह चावला निवासी सिगनूर को हिरासत (Arrested) में लेकर उसकी तलाशी ली। उसके पास से तेरह अवैध पिस्तौल और रिवाल्वर मिले। उन्होंने बताया कि उक्त पिस्तौल किसी को बेचने के लिए निकला था। सिगनूर स्थित उसके घर की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में हथियार निर्माण सामग्री और उपकरण भी बरामद हुए।
गोगावां के थाना प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया कि उसे शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी हथियार बनाने और बेचने का काम करता है। उसके परिवार में अन्य सदस्यों के खिलाफ भी पूर्व से प्रकरण दर्ज है।