उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर कोतवाली इलाके से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 500 ग्राम चरस व 16 ग्राम स्मैम बरामद की,जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर करीब एक करोड 16 लाख रूपये आंकी गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात सूचना के आधार पर नहर पुलिया के पास से मादक पदार्थ तस्कर राजीव कुमार को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लगभग 01 करोड 16 लाख रूपये की 500 ग्राम चरस व 16 ग्राम स्मैक बरामद की।
उन्होंने बताया कि काशीराम कालोनी निवासी राजीव कुमार काफी समय से इस धंधे में लिप्त है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद आज जेल भेज दिया।