Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानलेवा मिठाई! रसमलाई खाने से एक की मौत, परिवार के 8 लोग अस्पताल में भर्ती

Rasmalai

Rasmalai

लखनऊ। राजधानी में मिलावटी मिठाई का कहर एक परिवार पर बरपा है। रसमलाई (Rasmalai) खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक ही परिवार के 8 लोग अस्पताल में भर्ती हो गए है। इसमें 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

आलमबाग के एक दुकान से खरीदी गई मिठाई उस समय काल बन गई जब अयोध्या में ब्याही बेटी रक्षाबंधन में राखी बांधने लखनऊ स्थिति अपने मायके पहुंची। यहां भाई-भतीजे को राखी बांधने के दौरान जो रसमलाई (Rasmalai) खिलाई वह जानलेवा साबित हुई। मिठाई खाने के बाद एक की मौत और परिवार के 8 लोग मरणासन्न हो गए।

जहरीली मिठाई खाने के बाद मौत होने की खबर मिलने के बाद विभागीय जिम्मेदार जगे। आलमबाग की दुकान पर जाकर मिठाई और खाद्य पदार्थ के सैंपल कलेक्ट किए गए।

पति की मौत और गंभीर हालत में पत्नी हुई भर्ती

मृतक (56) साल के राकेश कुमार गौड़ की मौत बलरामपुर अस्पताल में हुई। इसके अलावा 8 अन्य लोग अस्पताल में भर्ती किए गए। इस बीच रविवार देर रात मृतक की पत्नी राजरानी रानी की हालत भी बिगड़ी और उसे भी परिजन आलमबाग के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। निजी अस्पताल ने मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

अयोध्या की रहने वाली रीता गौड़ रक्षाबंधन के मौके पर अपने मायके पारा थाना के चंद्रोदय नगर निवासी 50 वर्षीय चाचा राकेश कुमार गौड़ के घर आई थी।रीता ने रक्षाबंधन के लिए आलमबाग चौराहे के संजय द मिठाई शॉप से रसमलाई खरीदी। इसके बाद वह राखी बांधने के लिए चाचा के घर गई।

वहां चाचा राकेश, चाचा राजरानी, चचेरे भाई अमित और सुमित को राखी बांधकर व रसमलाई देकर कृष्णानगर अपने पिता राजकुमार गौड़ के घर गई। वहां भाई और पिता को राखी बांधकर लालकुंआ में मामा छोटेलाल के घर रसमलाई लेकर गई।

वही, दूसरी तरफ मिठाई खाने के बाद पिता राजकुमार गौड़, मां ज्ञानवती और मामा छोटेलाल की हालत भी बिगड़ी। सभी को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सेना का जेसीओ निकला प्रेमिका की मां का हत्यारा, गिरफ्तार

रसमलाई खाते ही चाचा, चाची और भाइयों की तबियत बिगड़ गई। हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से तीनों को लेकर तड़के ही निजी अस्पताल पहुंचे। जहां पर एक को अस्पताल में इमरजेंसी से ही रेफर कर दिया। 35 वर्षीय सुमित को भर्ती कर इलाज करना शुरू किया।

इस बीच 108 एम्बुलेंस के जरिए गंभीर हालत में राकेश कुमार गौड़ को परिजन बलरामपुर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। देर शाम उनकी पत्नी राजरानी की भी तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर आलमबाग के उसी निजी अस्पताल पहुंचे। तब तक पहले से भर्ती मरीज को।अस्पताल ने रेफर करते हुए गंभीर हालत में आई महिला को भी रेफर कर दिया।

Exit mobile version