मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर (Tractor) पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए ।
पुलिस के अनुसार नौडिहवा गांव निवासी भंगीलाल का पुत्र लालजी राव (35) आज सुबह अपने निजी ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था। ट्रैक्टर पर गांव के ही राधेश्याम और बिंदु भी सवार थे। जुताई के बाद घर लौटते समय सड़क से नीचे उतरते समय अचानक असंतुलित हो कर टैक्टर (Tractor) पलट गई। जिसके नीचे तीनों दब गए।
ग्रामीणो ने किसी तरह निकाला जिसमें चालक लालजी राव की मौत हो गई। राधेश्याम और बिंदु गम्भीर रूप घायल हो गए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।