जौनपुर। जिले में जलालपुर चौराहे पर शुक्रवार की देर रात रोडवेज बस में पीछे टक्कर के बाद टूरिस्ट बस के परखचे उड़ गए। भीषण हादसे (Road Accident) में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। ज्यादातर घायल टूरिस्ट बस के यात्री हैं।
चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारों को सीएचसी रेहटी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। टूरिस्ट बस में सवार यात्री चौकिया धाम में दर्शन कर वाराणसी के लिए लौट रहे थे।
बताया जाता है कि जौनपुर डिपो की बस संख्या शुक्रवार की देर शाम जलालपुर चौराहे पर सवारी उतार रही थी। इसी बीच पीछे से आ रही टूरिस्ट बस ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण टूरिस्ट बस के बाएं तरफ का हिस्सा उड़ गया। घटना होते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
टूरिस्ट बस में कुल 54 यात्री सवार थे। रोडवेज बस के परिचालक दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि जलालपुर में चार सवारी उतारने के बाद 38 सवारी बचे थे। टूरिस्ट बस चालक रिंकू सिंह निवासी बीरसिंहपर सुल्तानपुर ने बताया कि बस में कुल 54 सवारी थी। जौनपुर शीतला धाम में दर्शन कराकर वाराणसी जा रहे थे। जहां दर्शन पूजन कर सभी का मैहर देवी मध्य प्रदेश जाने का कार्यक्रम था। चालक ने बताया कि दाहिने तरफ जा रही कार को बचाने में बाई तरफ रोडवेज बस से टक्कर हो गई।
सीएम योगी ने फ्लीट रोककर एम्बुलेंस को दिया रास्ता, महिला को पहुंचाया अस्पताल
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को सीएचसी रेहटी भेजा। शेष घायलों का इलाज मौके पर पहुंचकर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा आलोक कुमार सिंह की टीम ने किया। घटना के आधा घंटा बाद सीओ सिटी कुलदीप कुमार, एसडीएम माज अख्तर, थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया।