बागपत। जिले के बड़ौत में तेज गति से आते एक ट्रक ने सड़क पर पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। युवक की मौके पर मौत हो गयी। ग्रामीणों के हंगामे के बाद युवक का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं लापरवाई के आरोप में एक दरोगा को एसपी बागपत ने निलंबित (Suspended) कर दिया है।
बड़ौत के सिनौली गांव में देर रात गन्ना डालकर तेज गति से लौट रहे ट्रक ने दुकान से सामान लेकर आ रहे अरविंद कुमार पुत्र प्रेम सिंह हो पीछे से जोरदार टक्कर मारकर दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़ी एक बाइक तथा इको कार को ठोक दिया। जिससे दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
उसके बाद भी ट्रक ने एक बिजली के खंबे में टक्कर मारी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन भी घटना स्थल पर पहुंचा। ग्रामीणों और पुलिस अधिकारियों के बीच तकरार हुई। एसडीएम व सीओ ने आरापी के खिलाफ कारवाई व सहायता राशी दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
उपनिरिक्षक लाइन हाजिर
बिनौली थाना में कार्यरत एक उपनिरिक्षक को पुलिस अधीक्षक अर्पीत विजयवर्गीय ने निलंबित (Suspended) कर दिया है। उपनिरिक्षक सतीश कुमार गंगवार पर जनता के प्रति गलत व्यवहार करने व शिकायतों को गंभीरता से न लेने का आरोप था। एसपी ने चेतावनी दी है अगर कोई पुलिस कर्मी निर्देशों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कारवाई होगी।