Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक लाख का इनामी जफर गिरफ्तार, उत्तराखंड में यूपी पुलिस पर किया था हमला

Zafar

Zafar Arrested

मुरादाबाद। काशीपुर फायरिंग मामले (Kashipur Firing Case) में फरार चल रहा एक लाख का इनामी खनन माफिया पुलिस गिरफ्त में आ गया है। मुरादाबाद की पखवाड़ा थाना पुलिस ने मुठभेड़ में जफर (Zafar) को पकड़ा है। जफर के पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड के काशीपुर में जफर को गिरफ्तार करने गई मुरादाबाद पुलिस पर हमला किया गया था। इस दौरान एक महिला की गोली लगने से मौत हुई थी और कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। शुरुआत में मुरादाबाद पुलिस ने जफर पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। जिसे बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया था। मुरादाबाद में पुलिस का शिकंजा कसने के बाद यह बदमाश शनिवार की सुबह दिल्ली भागने की फिराक में था।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि इस एनकाउंटर में घायल खनन माफिया जफर व सिपाही संदीप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बदमाश से पूछताछ के लिए अस्पताल पहुंचे एसी सिटी ने उसके कब्जे से एक पिस्टल और बाइक बरामद हुई है। बता दें कि दो दिन पहले ही इस जफर को पकड़ने के लिए मुरादाबाद की एसओजी उत्तराखंड गई थी। वह एक घर में दबिश के दौरान गोली चली और एक महिला की मौत हो गई। इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था। इसी घटना के बाद एडीजी ने इस बदमाश के खिलाफ इनाम की राशि बढ़ा कर एक लाख रुपये कर दिया था।

पाकबड़ा में हुआ एनकाउंटर

तीन दिन के अंदर बदमाश जफर के साथ मुरादाबाद पुलिस का शनिवार की सुबह दूसरा एनकाउंटर हुआ। पहला एनकाउंटर उत्तराखंड के कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में हुआ था। इसमें तो यह बदमाश भागने में सफल हो गया था, लेकिन शनिवार को पुलिस ने जब इसे पाकबड़ा-अगवानपुर बाईपास पर घेरा तो यह पुलिस की घेराबंदी नहीं तोड़ सका।

उत्तराखंड में खनन माफिया को पकड़ने गई यूपी पुलिस पर फायरिंग, SHO समेत 5 घायल

हालांकि इस बदमाश ने यहां भी पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की थी। लेकिन इस बार पुलिस पूरी तैयारी के साथ गई थी और उसके पैरों में गोली मारकर दबोच लिया।

एसडीएम से छुड़ा लिया था डंपर

मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक 13 सितंबर को ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एसडीएम परमानंद सिंह की टीम ने अवैध खनन के डंपर पकड़े थे। लेकिन उस समय जफर ने एसडीएम के साथ दुर्व्यवहार किया और बल पूर्वक डंपर छुड़ा लिया था। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले के डीएम और एसएसपी को फटकार भी लगाई थी। इसके बाद से ही एसएसपी मुरादाबाद ने एसओजी की विशेष टीम इस बदमाश के पीछे छोड़ दिया था। इस बदमाश के खिलाफ पहले 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। जिसे उत्तराखंड की घटना के बाद बढ़ा कर एक लाख रुपये कर दिया गया।

Exit mobile version