फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट (Online Cricket Betting) में सट्टा चलाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस ने शनिवार को एक अभियुक्त को मोबाइल सहित गिरफ्तार (Arrested) कर घटना का खुलासा किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के मैच पर अभियुक्त अमित व उसके सहयोगी द्वारा अच्छा लाभ कमाने के उद्देश्य से सट्टा लगाने का कार्य कर रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा। मौके से पुलिस ने अभियुक्त अमित पुत्र चन्द्रभान निवासी रामवीर वाली गली थाना शिकोहाबाद को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से मोबाइल बरामद हुआ है।
मोबाइल की जांच से भिन्न भिन्न खातों में अवैध लेन देन की डिटेल बरामद हुई। पुलिस ने अभियुक्त की पूछताछ में बताया कि उसका काम पैसे का हेरफेर करना है व खातों को किराये पर लेना है। सट्टा लगवाने का काम अन्य 10-12 साथी करते हैं। पूरे गैंग को नोएडा से चलाया जाता है। फोन पे एकाउन्ट है जिनमें अवैध धनराशि लगभग 25-30 लाख का लेन-देन किया है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त के फोन पे एकाउण्ट से 1 लाख 30 हजार रूपये फ्रीज कराया है। अभियुक्त के सहयोगियों के एकाउण्ट को फ्रीज कराने की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।