नई दिल्ली| इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल सेलेक्शन ( आईबीपीएस ) ने क्लर्क की 2557 भर्तियों के लिए आवेदन की विंडो एक बार फिर से खोलने का फैसला किया है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किया है और एप्लाई करना करना चाहते हैं तो वह 23 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच ibps.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। इस अवधि में आवेदकों को रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन में करेक्शन (अगर जरूरी हो तो) और फीस का भुगतान करना होगा।
नोरा फतेही और गुरु रंधावा का गाना नाच मेरी रानी रिलीज
कौन कर सकता है आवेदन
- आईबीपीएस के ताजा नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस अवधि के दौरान वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जो 6 नवंबर 2020 तक पद के लिए मांगी गई योग्यता पूरी करता हो।
- इसके अलावा सिर्फ वही आवेदक एप्लाई कर सकते हैं जो 2 सितंबर से 23 सितंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे।
ये भर्तियां बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में खाली पड़े क्लर्क के पदों के लिए की जाएंगी। पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर थी। ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा दिसंबर माह की 4, 12, 13 तारीख को होगी। मेन एग्जाम 24 जनवरी, 2021 को होगा। प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट 1 अप्रैल 2021 को जारी होगी।
-
आयु सीमा
- न्यूनतम – 20 वर्ष और अधिकतम – 28 वर्ष। यानी उम्मीदवार का जन्म 02.09.1992 से पहले और 01.09.2000 के बाद नहीं होना चाहिए।
- एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
- शैक्षणिक योग्यता – किसी भी स्ट्रीम या विषय में ग्रेजुएशन।
उम्मीदवार जिस स्टेट के लिए आवेदन कर रहा है, उसे वहां की स्थानीय भाषा लिखनी व बोलनी आनी चाहिए।
कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान हो। उम्मीदवार के पास कंप्यूटर ऑपरेशन/लेंग्वेज में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/डिग्री हो। या 10वीं/कॉलेज/इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर/आईटी विषय पढ़ा हो।
-
चयन
सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा। प्रीलिम्स एग्जाम पास करने वालों को मेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट मेन एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर बनेगी।
- प्रीलिम्स व मेन, दोनों परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
- प्री एग्जाम ट्रेनिंग के कॉल लेटर – 17 नवंबर 2020 से डाउनलोड कर सकेंगे।
- प्री एग्जाम ट्रेनिंग – 23 नवंबर से 28 नवंबर
- प्रीलिम्स एग्जाम के कॉल लेटर – 18 नवंबर 2020 से डाउनलोड कर सकेंगे।
- ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम – 5, 12 व 13 दिसंबर 2020
- प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट – 31 दिसंबर 2020
- ऑनलाइन मेन एग्जाम के कॉल लेटर – 12 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे।
- ऑनलाइन मेन एग्जाम- 24 जनवरी 2021
- प्रोविजनल अलॉटमेंट – 1 अप्रैल 2021
आवेदन फीस
- SC/ST/PWBD/EXSM वर्ग के लिए – 175/ रुपये
- अन्य सभी वर्गों के लिए – 850 रुपये भुगतान ऑनलाइन मोड से होगा। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट से फीस का भुगतान कर सकते हैं।