Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित बस के चपेट में आने से एक यात्री की मौत, दो घायल  

Bus Accident

Bus Accident

कानपुर विकास नगर से झकरकटी बस स्टैंड जा रही रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया। इस हादसे में अनियंत्रित बस की चपेट में आकर एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दूसरी बस के परिचालक समेत दो अन्य यात्री घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रोडवेज के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिवहन निगम ने हादसे में जांच के आदेश दिए हैं।

हादसा रात लगभग साढ़े आठ बजे हुआ। कानपुर से प्रयागराज जा रही विकास नगर डिपो की जनरथ बस यूपी 77 AN 2350 विकास नगर से चलकर झकरकटी आ रही थी। बस को चालक अनूप दीक्षित चला रहे थे, जबकि परिचालक अजीत सिंह सवार थे।

दो पक्षों में समझौता कराने के लिए SI ने मांगी रिश्वत, SSP ने किया निलंबित

पुल उतरते ही बस स्टैंड की मोड़ पर चालक ने जब ब्रेक मारे तो उसे पता चला कि ब्रेक फेल हो गए है। उतार की वजह से बस की गति पहले से ही अधिक थी। ऐसे में खतरे को देखते हुए चालक ने बस स्टैंड के आगे वाले प्रवेश द्वार की ओर गाड़ी मोड़ दी

बस स्टैंड में घुसते ही बस सामने खड़ी किदवई नगर डिपो की बस यूपी 77 AN 1342 में सामने से जा टकराई। जोरदार टक्कर के साथ बस रुक गई। हादसे में उन्नाव जिले के अजगैन थानांतर्गत कसमंडा गांव के आशीष यादव की जान चली गई। जबकि सिद्धू तिवारी पुत्र भोले तिवारी और रामजी मिश्रा पुत्र रामकिशोर मिश्रा निवासीगण ग्राम रसूलाबाद थाना आसीवन, उन्नाव घायल हो गए। उर्सला में चल रहा घायलों का उपचार

Exit mobile version