उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के बारिश के चलते हुए हादसे में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि गोशाला में जलभराव से आठ गोवंश की भी मौत हुई है कई बीमार हैं।
अपर जिलाधिकारी संजय सिंह ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को मूसलाधार बारिश और तेज़ हवा के कारण सदर तहसील के फुलबेहटा गांव में पेड़ गिरने से नन्हे नामक व्यक्ति उसके नीचे दबने से मृत्यु हो गई। इसके अलावा कछौना कोतवाली इलाके के पश्चिमी देहात गांव के तेरवा इलाके में बारिश का पानी सरकारी गौशाला में में भर गया था । इसी जलभराव में गोवंश के फंसने के कारण आठ पशुओं की मौत हो गई जबकि कई बीमार हो गई।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद गौवंशीय पशुओं को दफना दिया। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। जबकि विकास खंड अधिकारी को शो कॉज नोटिस देने के साथ-साथ पशु चिकित्सा अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।