भारत में वनप्लस ने 9 सीरीज लॉन्च इवेंट के दौरान कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इस दौरान तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए तो वहीं अपना पहला स्मार्टवॉच भी। इस दौरान वनप्लस ने इवेंट के अंत में गेमिंग ट्रिगर्स का भी खुलासा किया था।
28 अप्रैल को दस्तक देगा Samsung का नया 5G फोन, जानिए फीचर्स
लेकिन कंपनी ने ये नहीं बताया था कि वो इसे कब लॉन्च करेंगे। लेकिन अब कंपनी ने भारत में इस प्रोडक्ट को उपलब्ध करवा दिया है। इसकी कीमत 1099 रुपए है। बता दे ट्रिगर्स का खुलासा खुद कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने ट्वीट कर किया। वनप्लस ट्रिगर्स मैट ब्लैक डिजाइन में आता है और इसमें बड़ा कर्व्ड बटन दिया गया है। ट्रिगर्स का डिजाइन क्लिप की तरह है। ये ठीक तीसरे पार्टी एक्सेसरीज की तरह ही है।
सस्ता हुआ Redmi का Note 10 Pro Max, अगर हो खरीदने का विचार तो जाने कीमत
बताते चलें आप वनप्लस ट्रिग्स को किसी भी स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। ट्रिगर्स के टच कंट्रोल ऑन स्क्रीन टच कंट्रोल से ज्यादा बेहरीन प्रदर्शन करेंगे और यूजर्स को दमदार फीडबैक देंगे। ट्रिगर्स का इस्तेमाल गेमर्स बेहतरीन ढंग से कर सकते हैं। इसकी मदद से वो गेम खेलने के दौरान अपनी उंगलियों को ट्रिगर्स पर डाल सकते हैं और पूरे स्क्रीन के साथ गेम का मजा ले सकते हैं।






