Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अक्टूबर तक नई वायु रक्षा को कमान देने की चल रही तैयारी

air defence

अक्टूबर तक नई वायु रक्षा को कमान देने की चल रही तैयारी

रक्षा मंत्रालय तीनों सेनाओं के बीच सामंजस्य के व्यापक सिद्धांत के तहत नयी वायु रक्षा कमान की स्थापना के संदर्भ में अक्टूबर में घोषणा कर सकता है। इस मामले से जुड़े लोगों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

नरेंद्र मोदी ने भारतीय रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया जोर

तीनों सेनाओं (थल सेना, वायु सेना और नौ सेना) के बीच जुड़ाव पर ध्यान केंद्रित करते हुए नयी वायु रक्षा कमान की रूपरेखा तैयार करने के लिए इस साल एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया था।

यह पहल सभी मौजूदा सैन्य कमानों को भविष्य की सभी सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपटने में मदद के लिए नये सिरे से डिजाइन करने के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के कार्यक्षेत्र का हिस्सा है।

निवेश को बढ़ावा देने के लिए बनी नई इलेक्ट्रानिक पालिसी : सिद्धार्थ नाथ

समझा जाता है कि वायु रक्षा कमान वायुसेना की पश्चिमी कमान के तहत, या मध्य कमान के तहत किसी क्षेत्र में स्थापित की जा सकती है।

Exit mobile version