मीरजापुर। मां विंध्यवासिनी और विंध्य कारिडोर के नाम पर ऑनलाइन ठगी (Fraud) के मामले को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने गंभीरता से लिया है। ऐसे लोगों को चिंहित करने के लिए आठ सदस्यीय टीम गठित की गई है। तीन वेबसाइटों को ब्लाॅक कर उससे हुए लेनदेन को खंगाला जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि विंध्य कारिडोर निर्माण के नाम पर वेबसाइट बनाकर देश विदेश के भक्तों से सहयोग राशि वसूली की जानकारी मिली। इसके तह तक जाने के लिए उन्होंने आठ सदस्यीय टीम गठित की गई। कमेटी का अध्यक्ष सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा को बनाया गया है। जबकि तहसीलदार सदर एवं विंध्य विकास परिषद के सदस्य अरुण गिरी को संयोजक का दायित्व सौंपा गया है।
नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह ने बताया कि विंध्यवानिसी देवी के नाम पर ऑनलाइन रकम लेने वाले तीन वेबसाइट को चिंहित कर ब्लॉक कर दिया गया है। टीम में राजस्व विभाग के साथ ही पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच को भी शामिल किया गया है। जांच के बाद गड़बड़ी मिलने पर दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।