नई दिल्ली| बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और साइंस (BITS), पिलानी ने बिटसैट 2020 के लिए ऑनलाइन टेस्ट स्लॉट बुकिंग शुरू हो गई है। जिन अभ्यर्थियों ने बिटसैट 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वे अब अपना टेस्ट का स्लॉट ऑनलाइन 10 सितंबर तक बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन टेस्ट स्लॉट की बुकिंग परीक्षार्थी bitsadmission.com पर जाकर कर सकते हैं।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक : जेईई मेन रिजल्ट घोषित करने की प्रक्रिया शुरू
इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी किया गया है। ऑनलाइन टेस्ट स्लॉट बुकिंग (OTBS) आज सुबह 11.00 बजे से शुरू हो गई। ऑनलाइन टेस्ट स्लॉट बुकिंग 10 सितंबर को शाम 5 बजे तक के लिए ही की जा सकेगी।
बिटसैट 2020 परीक्षा के प्रवेश पत्र भी 13 से 23 सितंबर तक डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेंगे जिन्हें बिट्स की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में बदल दी जाएगी बच्चों की ड्रेस
बिट्स के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि बिटसैट-2020 के लिए ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम (OTBS) 9 सितंबर 2020 को सुबह 11 बजे लाइव होगा। यह 10 सितंबर को शाम 5 बजे तक ओपन रहेगा। पहले से बिटसैट 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके और परीक्षा फीस जमा करा चुके अभ्यर्थी ओटीबीएस के जरिए टेस्ट की डेट और टाइम का स्लॉट बुक करा सकेंगे।