राष्ट्रीय डेस्क. भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के एक बार फिर से शादी समारोह को लेकर नये कानून बनाए जा रहे हैं. दिल्ली में शादियों में आने वाले लोगों की संख्या में प्रतिबंद लगने के बाद अब नोएडा में भी शादी समारोह में लोगों की संख्या को सीमित कर दिया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने शादी समारोह में अब केवल 100 लोगों के एकत्रित होने का फैसला सुनाया है. जबकि पहले 200 लोगों के आने की अनुमति थी.
यूपी के इस जिले में शादियों में अब सिर्फ 100 लोगों को बुलाने की है इजाजत
गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब किसी भी समारोह में अधिकतम 100 व्यक्ति ही भाग ले सकेंगे.शासन के इस निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने लोगों से सहयोग करने का आह्वान किया है. जिलाधिकारी ने जिले के सभी लोगों से कहा है कि आयोजित होने वाले सभी प्रकार के समारोह में 100 से ज्यादा शख्स हिस्सा नहीं लेंगे.
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है. शादी जैसे कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा लोगों के शिरकत करने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इसका उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
जिलाधिकारी ने इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा है कि प्रशासनिक और अन्य संबंधित अधिकारी ऐसे कार्यक्रमों पर नजर रखेंगे. अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले सभी प्रकार के समारोह में यह सुनिश्चित करेंगे कि 100 से ज्यादा व्यक्ति भाग न ले सकें. अधिकारी इसके संबंध में अपने अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करेंगे.