नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना (India Air Force) का पहला C-17 ग्लोबमास्टर (C-17 Globemaster) विमान आज रात रोमानिया से लौटेगा, जिसमें लगभग 200 भारतीय नागरिक आज रात 1:30 बजे यूक्रेन से लौटेंगे। भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह तक दो और विमान पोलैंड और हंगरी से लौटेंगे।
इंडियन एअर फोर्स के अधिकारियों ने बताया कि IAF ने अब तक यूक्रेन से लोगों को वापस लाने के लिए 4 उड़ानें शुरू की हैं। ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत चल रहे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयासों को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को भारतीय वायु सेना से भारतीयों को लाने के प्रयासों में शामिल होने का आह्वान किया था।
पीएम मोदी ने कहा था कि हमारी वायु सेना की क्षमताओं का लाभ उठाने से यह सुनिश्चित होगा कि कम समय में अधिक लोगों को निकाला जा सकेगा। यह मानवीय सहायता को अधिक कुशलता से वितरित करने में भी मदद करेगा। इसके बाद संभावना जताई गई थी कि भारतीय वायुसेना ऑपरेशन गंगा के तहत कई सी-17 विमान तैनात करेगा।
Operation Ganga: 182 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंची Air India की 7वीं फ्लाइट
भारतीय वायु सेना ने यूक्रेन से नागरिकों को निकालने के लिए अपने सी-17 विमान के बेड़े को स्टैंड बाई पर रखा है। एअर फोर्स के अधिकारियों का कहना है कि भारतीय वायु सेना यूक्रेन से हमारे नागरिकों को निकालने की किसी भी आवश्यकता के लिए तैयार है।
बता दें कि अमेरिकी C-17 ग्लोबमास्टर्स और IL-76 विमान लगभग 400 यात्रियों के साथ लंबी दूरी तक उड़ान भरने में सक्षम हैं। C-17 विमान ने काबुल से नागरिकों और अधिकारियों को निकालने में बड़ी मदद की थी जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था।
यूक्रेन से भारतीयों को रेस्क्यू करेंगे एयरफोर्स के विमान, पीएम मोदी ने दिया ये आदेश
क्या है ऑपरेशन गंगा
ऑपरेशन गंगा भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने और मानवीय सहायता उपलब्लध कराने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक ऑपरेशन है। इसके तहत यूक्रेन में पढ़ाई करने वाले उन भारतीय छात्रों की सहायता शामिल है जो रोमानिया, हंगरी, पोलैंड, मोल्दोवा, स्लोवाकिया के पड़ोसी देशों में चले गए है। भारतीय वायु सेना को 1 मार्च 2022 को ऑपरेशन में लाया गया। वहीं विदेश मंत्रालय ने सहायता के लिए ऑपरेशन गंगा के लिए एक समर्पित ट्विटर हैंडल भी बनाया है।