Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विधेयकों को लेकर किसानों को भ्रमित कर रहा है विपक्ष : मोदी

Pm modi

पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा में आज पारित कृषि संबंधी दो विधेयकों को लेकर किसानों को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य और मंडियों में सरकारी खरीद की व्यवस्था बनी रहेगी।

श्री मोदी ने ट्विटर पर कहा कि लोकसभा में ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयकों का पारित होना देश के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। ये विधेयक सही मायने में किसानों को बिचौलियों और तमाम अवरोधों से मुक्त करेंगे।

लखनऊ : कृष्णानगर से जालसाज गिरफ्तार, जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर करता था ठगी

उन्होंने कहा कि इस कृषि सुधार से किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए नए-नए अवसर मिलेंगे जिससे उनका मुनाफा बढ़ेगा। इससे हमारे कृषि क्षेत्र को जहां आधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा, वहीं अन्नदाता सशक्त होंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा, “किसानों को भ्रमित करने में बहुत सारी शक्तियां लगी हुई हैं। मैं अपने किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करता हूं कि एमएसपी और सरकारी खरीद की व्यवस्था बनी रहेगी। ये विधेयक वास्तव में किसानों को कई और विकल्प प्रदान कर उन्हें सही मायने में सशक्त करने वाले हैं।”

हार्दिक पांड्या : शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से आईपीएल 2020 के लिए तैयार

श्री मोदी ने कहा कि किसानों और कृषि क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों से अनुरोध है कि वे लोकसभा में कृषि सुधार विधेयकों पर चर्चा के दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भाषण को जरूर सुनें।

Exit mobile version