भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं की बयानबाजी को उनकी हताशा व घबराहट का द्योतक करार दिया।
श्री सिंह ने सोमवार को कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत कर जनता ने मोदी-योगी सरकार द्वारा लोक कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों और भाजपा सरकार की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है, उससे साबित होता है कि जनता का विश्वास भाजपा पर और भी दृढ़ हुआ है। इसीलिए जनता ने जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले केन्द्रीय मंत्रियों को जगह-जगह पर अपना आशीर्वाद व समर्थन दिया।
उन्होने कहा कि सपा-बसपा कांग्रेस पिछड़ों, दलितों और वंचितों के नाम पर राजनीति करती रही, उनके वोटों का सौदा करती रहीं लेकिन जब भागीदारी देने की बारी आई तो घर-घराने में ही सारी कुर्सी बांट दी। मोदी-योगी की अगुवाई में समाज के सभी वर्गों के न केवल विकास की यात्रा तय हो रही है बल्कि सरकार से लेकर नीति निर्धारण तक का वे अहम हिस्सा हैं। ऐसे में परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति करने वालों को सबका साथ सबका विकास की नीति पच नहीं रही है।
नये मंत्रियों की अगुवाई में शुरू हुई भाजपा कि जन आशीर्वाद यात्रा
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी की वैश्विक आपदा के समय जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन के जीवन और उसकी जीविका को बचाने के लिए काम कर रही थी, उस वक्त भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता भी सेवा ही संगठन के माध्यम से हर गरीब व जरूरतमंद की सहायता के लिए उसके साथ खड़ा था। लेकिन आज जो लोग भाजपा सरकार और संगठन पर सवाल खडे कर रहे हैं उन्हें बताना चाहिए कि वे लोग तब कहां थे जब लोग कोरोना संक्रमण की महामारी से जूझ रहे थे, उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने आमजन की सहायता के लिए क्या किया।
उन्होने सपा-बसपा को कांग्रेस की ‘बी‘ और ‘सी‘ टीम बताते हुए कहा कि सपा-बसपा के शासन में उत्तर प्रदेश में जातिवाद, वंशवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और अराजकता का माहौल था। गरीबों के नाम पर चलने वाली सरकारी योजनाओं में जमकर जनधन की लूट होती थी। महापुरूषों के नाम पर बनने वाले स्मारकों के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार व घोटालों को जनता आज भी नहीं भूली है।
श्री सिंह ने कहा कि मोदी-योगी की सरकार में गांव, गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए की समाप्ति, तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म करने और अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। मोदी-योगी के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार ने जन अपेक्षाओं को पूरा करते हुए देश व प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है। यही कारण है कि जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है।