नई दिल्ली. राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है। शुक्रवार को हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को अगले सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। पेगासस विवाद, किसानों और महंगाई के मुद्दों को लेकर संसद में आज भी हंगामा के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दो बार रोकनी पड़ी। सदन पहले 12 बजे तक और फिर 2.30 बजे तक स्थगित कर दिया गया। वहीं लोकसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी थी।
इस दिन रिलीज हो रही है ‘बेल बॉटम’, नए अवतार में नजर आएंगे अक्षय
विपक्ष का आरोप
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद माणिक टैगोर ने कहा था कि सरकार संसद में विपक्ष को बोलने नहीं दे रही है। टैगोर ने कहा कि विपक्ष की बात सुनी जानी चाहिए और प्रधानमंत्री या गृह मंत्री मौजूदगी में पेगासस मामले पर चर्चा होनी चाहिए।
पेगासस मामले पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार, याचिका में SIT जांच की मांग
इससे पहले गुरुवार को को भी संसद के में हंगामा जारी रहा। इससे दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि शोर-शराबे के बीच लोकसभा ने दो विधेयकों को बिना चर्चा के ही पारित कर दिया। ऐसा ही राज्यसभा में हुआ। इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों के अभद्र व्यवहार पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वे ऐसी घटनाओं से बहुत आहत हैं।