सिद्धार्थनगर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के 72 वें जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार को विश्व हिन्दू महासंघ सिद्धार्थनगर द्वारा कचहरी स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ एवं आरती किया गया और उनके लम्बी उम्र व यश वैभव की कामना करते हुए देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना किया गया तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया। जिलाध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को एक नई दिशा मिली है, उनके जीवन को और ओजस्वी बनाने के लिए हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ का आयोज किया गया तथा मिष्ठान वितरण कर प्रधानमंत्री का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान अधिवक्ता कृपाशंकर त्रिपाठी धर्माचार्य प्रमुख, अनिल विश्वकर्मा महामंत्री विधि प्रकोष्ठ, जय प्रकाश महामंत्री, देवेश श्रीवास्तव एडवोकेट जिला मीडिया प्रभारी, जितेंद्र सिंह, कृष्णा मिश्रा, प्रभाकर मिश्रा, सन्तोष मिश्रा, जैनेन्द्र मिश्रा, रमेश कुमार पाण्डेय, संतोष दुबे,जय शंकर प्रसाद मिश्रा, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुमित कुमार श्रीवास्तव, अमन जायसवाल, राजन मोदनवाल, सर्वेश वर्मा, अरुण दूबे, विजय कुमार सिंह आदि लोग शामिल रहे।