भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया था। कुल 20 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई थी। मंगलवार 15 जून को WTC फाइनल मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने 20 में से 15 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट कर दिया, जो 5 खिलाड़ी बाहर किये गए थे, उसमे मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल का नाम शामिल था।
बता दे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के एक दिन पहले ही भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। शार्टलिस्ट किये गए 15 खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। टीम से बाहर हुए खिलाड़ियों में हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव का नाम शामिल था। अन्य सभी 11 खिलाड़ी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था।
बारिश होने के कारण अब पिच का मिजाज देख 2 बदलाव करने को तैयार भारत
गुरूवार को चुनी गई भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी