Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हॉस्पिटल में ओवरचार्जिंग मानवता विरुद्ध, कालाबाजारियों पर लगाएं एनएसए : योगी

cm yogi

cm yogi

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 8727 नए कोरोना केस मिले हैं। कोरोना का गिरता ग्राफ प्रदेशवासियों के लिए राहत है। वहीं, रेमडेसिविर सहित अन्य जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी व अस्पतालों में परिजनों से ओवरचा​र्जिंग की आ रही शिकायतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ बेहद खफा हैं।

कालाबाजारी में संलिप्त मेडिकल कर्मियों की डिग्री करें निलम्बित

मंगलवार को उन्होंने टीम-09 को सख्त निर्देश दिया कि कालाबाजारियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाए। यदि इन गतिविधियों में किसी मेडिकल या पैरामेडिकल स्टाफ की संलिप्तता हो तो उनकी प्रोफेशनल डिग्री को निलम्बित भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में ओवरचार्जिंग की शिकायत व्यवस्था का उल्लंघन और मानवता विरूद्ध है। प्रदेश के सभी जिलों में निजी अस्पतालों की गतिविधियों पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।

संक्रमण की रिकवरी दर 90.6 प्रतिशत

योगी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर अब 90.6 प्रतिशत हो गई है। विगत पिछले 24 घंटों में 21 हजार 108 संक्रमित व्यक्ति उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 36 हजार 342 है। अब तक प्रदेश में 4 करोड़ 52 लाख 31 हजार 90 टेस्ट हो चुके हैं।

सभी कोविड हॉस्पिटल में तैयार किया जाएं ‘पोस्ट कोविड वार्ड’ : योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी व सीएमओ सुनिश्चित करें कि कोविड और नॉन कोविड मरीजों के निधन के उपरांत उनके परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कठिनाई न हो। यदि मृत्यु कोविड संक्रमण से हुई है तो मृत्यु प्रमाण पत्र पर स्पष्ट उल्लेख किया जाए।

ऑक्सीजन की मांग में 10 से 15 फीसदी की कमी

टीम ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि बीते 24 घंटे में 935 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का वितरण किया गया। इसमें 560 एमटी केवल रीफिलर के माध्यम से वितरित हुआ। बीते कुछ दिनों में ऑक्सीजन की मांग में 10 से 15 फीसदी की कमी आई है। वहीं,अधिकांश मेडिकल कॉलेजों में 2-3 दिनों का बैकअप हो गया है। कुछ मेडिकल कॉलेजों में खाली सिलिंडर की जरूरत है। 5 हजार सिलिंडर क्रय करने की प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा विभिन्न औद्योगिक संगठनों द्वारा सीएसआर के माध्यम से लगभग 3500 सिलिंडर और प्राप्त हो रहे हैं।

Exit mobile version