Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

5 साल बाद मुरादाबाद पहुंचे ओवैसी, बोले- ‘योगी मजनू है मेरे, मोदी की भी नहीं सुनते मेरे आगे’

5 साल बाद मुरादाबाद पहुंचे ओवैसी, बोले- ‘योगी मजनू है मेरे, मोदी की भी नहीं सुनते मेरे आगे’

मुरादाबाद. AIMIM प्रमुख असदउद्दीन औवेसी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के संभल के बाद मुरादाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि UP के CM मेरे मजनू बन चुके हैं। हर TV डिबेट में लैला को याद करते हैं। मेरे आगे प्रधानमंत्री मोदी की भी नही सुनते।

यूपी में चल रही ATS की कार्रवाई पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि जिन्हें आतंकी बताया जा रहा है। वे कोर्ट में बेगुनाह साबित होंगे तो फिर कौन कसूरवार होगा? यूपी में कांवड़ यात्रा की अनुमति देने के मसले पर बोले कि UP के सीएम योगी पीएम की बात ही नहीं सुनते हैं।

टूट सकता है ओवैसी-राजभर का गठबंधन! जानें क्या है वजह….

संभल और मुरादाबाद जिले की कुल 7 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या 50% से ज्यादा है। ओवैसी का फोकस इन्हीं सीटों पर है। मुरादाबाद और संभल मुस्लिम बाहुल्य जिले हैं। इन इलाकों में औवेसी की एंट्री से सियासी समीकरण बदल सकते हैं। औवेसी इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनावों में मुरादाबाद आए थे। 2022 से पहले उनके यहां आने से सपा की मुशिकलें बढ़ सकती हैं।

राजद्रोह कानून: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा, ये अंग्रेजों के जमाने का कानून खत्म क्यों नहीं करते?

AIMIM चीफ औवेसी एक बजे संभल पहुंचे, यहां उन्होने एक मजार पर चादरपोशी की। इसके बाद संभल में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस दौरान यहां कोविड प्रोटोकाल का कोई ख्याल नहीं रखा गया। औवेसी संभल से रोड शो की शक्ल में मुरादाबाद के लिए निकले। मुरादाबाद से पहले वह डींगरपुर में रुककर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके बाद शाम 4 बजे मुरादाबाद में गलशहीद पहुंचे। यहां नवाब मज्जू खां की मजार पर चादरपोशी की। चादरपोशी के बाद औवेसी 2022 के चुनावों में स्थानीय समीकरणों पर चर्चा की। मंडल के पार्टी प्रत्याशियों और दूसरे सियासी हालात पर भी यहां चर्चा हुई।

BJP ने भी सपा की तरह गुंडई से चुनाव जीते, मायावती का UP सरकार पर हमला

गाजियाबाद में ओवैसी का स्वागत, ताक पर कोरोना नियम

अब असदुद्दीन ओवैसी के इस दौरे के राजनीतिक मायने काफी ज्यादा रहे, लेकिन कोरोना के लिहाज से भी ये महत्वपूर्ण साबित हुआ. हापुड़ में उनके स्वागत में ऐसा हुजूम देखने को मिला कि कोरोना गाइडलाइन्स का मखौल लगातार बनता रहा और सोशल डिस्टेंसिंग की बात करना भी बेमानी रहा. जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें भारी संख्या में AIMIM समर्थक अपने नेता का स्वागत कर रहे हैं. उनका उत्साह इतना ज्यादा है कि वे ना मास्क लगाए हुए हैं और ना ही कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहे हैं. सभी को ओवैसी के साथ सेल्फी क्लिक करवानी है, उनसे एक बार मिलना है.

ओवैसी के पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई। इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का भी ख्याल नहीं रखा गया।बर्क बोले- ओवैसी मुस्लिमों का नुकसान करेंगे, भाजपा को फायदा पहुंचाएंगे

AIMIM और सुहेलदेव समाज पार्टी के गठबंधन को SP सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने मुसलमानों के लिए नुकसानदेह बताया है। डॉ. बर्क का कहना है कि औवेसी की UP में सक्रियता मुसलमानों का ही नुकसान करेगी। उन्होंने कहा- वह जितने भी वोट काट पाएंगे, मुसलमानों के ही वोट काटेंगे। डॉ. बर्क ने कहा है कि औवेसी के वजह से BJP को ही फायदा पहुंचेगा। वह मुसलमानों का कोई भला नहीं कर पाएंगे। उल्टा नुकसान ही करेंगे।

औवेसी 5 साल बाद मुरादाबाद दौरे पर हैं। उनका यह दौरा मुस्लिम सीटों पर सियासी समीकरण बदल सकता है।

ओवैसी की सेंध सपा के गढ़ में, दावा 100 सीटों पर चुनाव का

ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उत्तर प्रदेश की 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है. ओवैसी वही स्थान से चुनाव लड़ने के दावे कर रहे है जहां समाजवादी पार्टी का गढ़ है. ओवैसी को यकीन है कि वह समाजवादी पार्टी के मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाकर अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने में सफल रहेंगे.

Exit mobile version