Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मालिक ने घोड़ी को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Owner beaten to death by mare

मालिक ने घोड़ी को पीट-पीटकर मार डाला

कानपुर के बाबूपुरवा इलाके से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक मालिक ने अपनी घोड़ी को पीट-पीटकर इसलिए मार डाला क्योंकि कुछ दिन पहले इस घोड़ी ने पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग को अपनी टापों से कुचल दिया था। इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। फिर मृतक के परिजनों ने घोड़ी के मालिक सतीश पाल के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कर दी थी।

एफआईआर दर्ज होने से सतीश पाल इतना नाराज हो गया था कि उसने घोड़ी को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान बंधी घोड़ी चीखती रही लेकिन सतीश उसे मारता गया। कुछ लोगों का कहना है कि सतीश ने घोड़ी को मारने के बाद जहर का इंजेक्शन दिया था जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी।

हथियारो के बल पर चावल कारोबारी से 13 लाख की लूट, CCTV खंगाल रही है पुलिस

पुलिस ने आरोपी सतीश के खिलाफ घोड़ी के कत्ल को लेकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल वो फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

एसपी साउथ दीपक भूकर का कहना है कि घोड़ी से एक व्यक्ति घायल हुआ था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। फिर घोड़ी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई थी। लेकिन इसके बाद घोड़ी की डेड बॉडी मिली है और घोड़ी मालिक पर इसे जहर देकर मारने का आरोप है। आरोपी की तलाश की जा रही है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version