देवरिया। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में किसी बात से नाराज होकर अधेड़ ने शनिवार को शरीर में आग लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के सरौरा यादव टोला के रहने वाले रामविलास 48 वर्ष पुत्र पगलू प्रसाद जो पेंटर का काम करते हैं। किसी कारण वश मंगरू चौराहे के समीप शरीर में आग लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार की पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस परिवार के लोगों से भी पूछताछ की। घटना की सूचना पर पत्नी गिरजा देवी बच्चे तारकेश्वर का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।