पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar) पिछले कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में है। वे अगले साल अपनी चचेरी बहन से शादी करने वाले हैं, जिस वजह से वो सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसके अलावा अपने प्रदर्शन से उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों की बात फैब फोर में पहले विराट कोहली (Virat Kohli), स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट का जिक्र किया जाता था। अब इस लिस्ट में बाबर आजम को शामिल करते हुए इसको फैब फाइव का नाम दे दिया गया है।
9 जून से एक बार फिर शुरू होगी पाकिस्तान सुपर लीग, देखें पूरा शेड्यूल
बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना अकसर विराट कोहली (Virat Kohli) से होती है। अब इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कोहली से की जाने वाली तुलना पर खुलकर बात की है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा है कि विराट (Virat Kohli) से जब उनकी तुलना की जाती है तो उन्हें गर्व महसूस होता है और वह इससे दबाव में नहीं आते है।