अंतर्राष्ट्रीय डेस्क. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और पाकिस्तानी जमात-उद-दावा संगठन के लीडर, 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान की अदालत ने 10 वर्ष की सजा सुनाई है. हाफिज सईद का नाम दुनिया के खूंखार आतंकवादियों में शुमार है. ये सजा आज पाकिस्तान की एक आतंकवाद-निरोधी अदालत ने हाफिज सईद को अवैध फंडिंग मामले में सुनाई है.
देश के इन आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना से एक दिन में कोई मौत नहीं
साथ ही ज़फ़र इक़बाल और याहया मुजाहिद को 10-10 साल की सजा सुनाई गई है और अब्दुल रहमान मक्की को 6 महीने कैद की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही हाफिज सईद की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया गया है. यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया से प्राप्त हुई है. गौरतलब है कि यह मुंबई हमला मामला नहीं है.
Pakistan court awards 10 years jail term to Mumbai attack mastermind and JuD chief Hafiz Saeed in two more terror cases
— Press Trust of India (@PTI_News) November 19, 2020