Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तानी सिंगर अरुज ने रचा इतिहास, जीता पहला ग्रैमी अवार्ड

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सिंगर अरूज आफताब (Aruj Aftab) ने 64वें ग्रैमी अवॉर्ड (Grammy award) में इतिहास रच दिया है। अरूज, ग्रैमी अवॉर्ड को जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बन गई हैं। अरूज आफताब को अपने गाने मोहब्बत (Mohabbat) के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉरमेंस (Best Global Music Performance) कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है।

ग्रैमी, हॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित म्यूजिक अवॉर्ड है। अरूज आफताब को बेस्ट न्यू आर्टिस्ट (Best New Artist) कैटेगरी में भी नॉमिनेट किया गया है। ग्रैमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये खुशखबरी दी है। उन्होंने लिखा, ‘अरूज आफताब के गाने ‘मोहब्बत’ ने बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉरमेंस 2022 का ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। आफताब ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला हैं। साथ ही वह बेस्ट न्यू आर्टिस्ट कैटेगरी में नॉमिनेट भी हैं।’

मां बनी देबीना, पापा गुरमीत ने दिखाई लाड़ली की पहली झलक

अवॉर्ड जीतने के बाद अरूज आफताब ने खुशी जताई और कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं बेहोश हो जाऊंगी। वाओ, थैंक यू सो मच। मुझे लगता है कि कैटेगरी अपने आप में बहुत पागल कर देने वाली रही है। इसमें बर्ना बॉय, विजकिड, फेमी कुटी और एंजेलिक किड्जो जैसे नाम शुमार हैं।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैंने इसे (अपने रिकॉर्ड को) उन सभी चीजों के बारे में बनाया था जिन्होंने मुझे तोड़कर रखा दिया था और बाद में मुझे पूरी तरह जोड़ा। इसे सुनने और अपना बनाने के लिए आपका शुक्रिया।’

ग्रैमी अवार्ड नॉमिनेटेड भारतीय-अमेरिकी रैपर ‘राजा कुमारी’ का पहला हिंदी ट्रैक रिलीज

आफताब के ग्रैमी अवॉर्ड जीतने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने खुशी जताई है। माहिरा ने ट्वीट कर अरूज को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, ‘बहुत बहुत गर्व हो रहा है तुम पर। यूं शाइन करती रहो मेरी स्टार अरूज आफताब।’ माहिरा खान के अलावा पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी ने भी अरूज को मुबारकबाद दी है।

अरूज आफताबका  जन्म साऊदी अरब में हुआ था। साल 2005 में 19 साल की उम्र में वह अमेरिका शिफ्ट कर गई थीं। यहां पर उन्होंने Berklee College of Music से संगीत की पढ़ाई पूरी की। साल 2014 में उन्होंने अपना म्यूजिक एल्बम ‘बर्ड अंडर वॉटर’ लॉन्च किया था। अरूज आफताब ने 2015 में आई मेघना गुलजार की फिल्म तलवार के गाने इंसाफ को गाया भी था।

Exit mobile version