पाकिस्तान टीम के एक और खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। गुरुवार को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वकास मकसूद (Waqar Maqsood) ने संन्यास ले लिया। वकास मकसूद (Waqar Maqsood) पिछले 7 सालों से पाकिस्तानी टीम से बाहर थे, उन्हें साल 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में मौका मिला था और वही मुकाबला उनका आखिरी मैच साबित हुआ। वकास मकसूद ने उस मुकाबले में दो विकेट चटकाए थे।
वकास मकसूद (Waqar Maqsood) का करियर
वकास मकसूद भले ही एक ही इंटरनेशनल मैच खेल पाए हों लेकिन ये खिलाड़ी पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम था। उन्होंने फैसलाबाद के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला।वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में वो इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स के लिए खेले। लंका प्रीमियर लीग में उन्होंने गॉल ग्लैडिएटर्स के लिए मुकाबले खेले।
वकास (Waqar Maqsood) ने अपने करियर में कुल 81 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें उन्होंने 294 विकेट चटकाए। लिस्ट ए में उनके नाम 56 मैचों में 87 विकेट हैं। टी20 में वकास मकसूद ने 77 विकेट अपने नाम किए। इस तरह प्रोफेशनल क्रिकेट में उन्होंने अपने नाम 458 विकेट किए।
पाकिस्तान सुपर लीग में भी उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा। ये खिलाड़ी 20 मैचों में 27 विकेट झटकने में कामयाब रहा। उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 35 रन देकर 4 विकेट रहा। प्रोफेशनल क्रिकेट में उनका आखिरी विकेट एबटाबाद के खिलाफ रहा, जिसमें उन्होंने 24 रन देकर एक विकेट लिया। हालांकि उनकी टीम मैच हार गई।