हर व्यक्ति के जीवन का अंतिम सत्य मृत्यु ही होती है। जिस भी व्यक्ति का जन्म हुआ है, उसकी मृत्यु निश्चित होती है। यह अंतिम सत्य होने के बावजूद लोगों को मरने से डर लगा रहता है कि आखिरी समय में उन्हें मौत कैसे छुएगी। हर कोई यह जानने को उत्सुक रहता है कि आखिरी समय में मौत कैसे होगी, इस सवाल का जवाब हस्तरेखा (Palmistry ) ज्योतिष में देने का प्रयास किया गया है। पंडित आशीष उपमन्यु के मुताबिक, हाथ की कुछ रेखा हमें यह संकेत देती है कि मृत्यु किस प्रकार से होगी। हस्तरेखा (Palmistry ) विज्ञान में इस बारे में विस्तार से उल्लेख किया गया है।
जीवन रेखा पर स्टार का निशान
हस्तरेखा (Palmistry ) शास्त्र के मुताबिक, यदि किसी व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा (Life Line) पर स्टार का चिन्ह बना होता है तो ऐसे लोगों की मौत स्वाभाविक नहीं होती है, बल्कि ये लोग अकाल मृत्यु के शिकार होते हैं। इन लोगों की बीमारी, आत्महत्या, हत्या आदि के कारण मौत होती है।
जीवन रेखा में आता है क्रॉस का निशान
यदि किसी जातक की हथेली में स्थित जीवन रेखा को कोई अन्य रेखा रोक देती है या क्रॉस कर देती है तो ऐसे व्यक्ति की अचानक मृत्यु हो जाती है। ऐसे लोग ज्यादा लंबे समय तक जीवित नहीं रहते हैं। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति के हाथ में जीवन रेखा के आखिर में बिंदु जैसा निशान होता है तो भी सड़क हादसे में मौत हो सकती है।
जीवन रेखा गहरी और मोटी
यदि जातक के हाथ में जीवन रेखा शुरुआत में काफी ज्यादा गहरी और मोटी हो लेकिन आगे बढ़ने के साथ धीरे-धीरे पतली होती जाए तो ऐसे व्यक्ति बीमारी से ग्रस्त रहते हैं और बीमारी के कारण उनकी अकाल मृत्यु हो जाती है। उन्हें अपने जीवन में भारी मुसीबतों का का भी सामना करना पड़ता है।