लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार रात महाराजगंज, आजमगढ़, गोंडा, इटावा और ललितपुर के जिला पंचायत उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी। इससे पहले पार्टी ने प्रथम चरण के चुनाव वाले जिलों की सूची चार दिन पहले जारी की थी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के हस्ताक्षर से जारी हुई सूचियों में आजमगढ़ के वार्डों के लिए 84, महाराजगंज के वार्डों के लिए 47, गोंडा के लिए 64, इटावा के लिए 24 और ललितपुर के लिए 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
गौरतलब है कि इन पांचों जिलों, आजमगढ़, महाराजगंज, गोंडा, इटावा और ललितपुर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इन जिलों में नामांकन पत्र सात व आठ अप्रैल को दाखिल किए जाएंगे।
पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में हुई बंपर वोटिंग, दो मई को आएगा परिणाम
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत का चुनाव चार चरणों में हो रहा है। प्रथम चरण के लिए सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही जिलों में तीन व चार अप्रैल को नामांकन दाखिल हुआ। प्रथम चरण के जिलों में नामांकन पत्रों की जांच भी आज हो गई। अब बुधवार को नामांकन वापसी और चुनाव चिह्नों का आवंटन होगा। प्रथम चरण का मतदान 15 अप्रैल को होना है।
वहीं दूसरे चरण के लिए 20 जिलों में 19 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में 26 अप्रैल को मतदान है। तीसरे चरण के लिए नामांकन 13 एवं 15 अप्रैल को होना है। चतुर्थ व अंतिम चरण में प्रदेश के 17 जिलों में 29 अप्रैल को मतदान की तिथि निश्चित की गई है। इस चरण का नामांकन 17 व 18 अप्रैल को होगा।