वाराणसी। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (Purushottam Express) में बम होने की सूचना पर ट्रेन को चुनार जंक्शन पर रविवार की शाम को छह बजे रोका गया। सूचना पर रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों के साथ आस-पास के थाने की फोर्स मौके पर पहुंचे। पहले डॉग स्क्वाड के साथ छानबीन शुरु किया गया। डेढ़ घंटे बाद वाराणसी से पहुंची बम निरोधक दस्ते की दो टीमें जांच में जुट गई। पहले ट्रेन के नीचे जांच करने के बाद इंजन से शुरु कर बोगी में घुसकर पीछे तक जांच किया।
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (Purushottam Express) पुरी से नई दिल्ली जा रही थी। शाम पौने छह बजे डगमगपुर के पास पहुंची थी कि डगमगपुर डिप्टी स्टेशन अधीक्षक को वॉकी-टॉकी पर सूचना मिली कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम है। झिंगुरा के पास बम फट जाएगाा। आनन-फानन में स्टेशन अधीक्षक डगमगपुर ने रेलवे के मुख्यालय के साथ चुनार और मिर्जापुर जीआरपी को सूचना दिया।
ट्रेन को शाम छह बजे चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार अप लाइन पर रोक दिया गया। तब तक चुनार जीआरपी और आरपीएफ की टीम वहां सतर्क हो चुकी थी। चुनार, अदलहाट, अहरौरा और जमालपुर थाने की फोर्स भी चुनार रेलवे स्टेशन पर पहुंची। मिर्जापुर से से आई डॉग स्क्वाड टीम ने छानबीन शुरु किया। एडीएम शिव प्रताप शुक्ला और एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति मौके पर पहुंचे। साढ़े सात बजे के करीब वाराणसी से बम निरोधक दस्ते की दो टीमें पहुंचीं। तब तक यात्री ट्रेन में ही बैठे रहे। भगदड़ न मचे इसलिए यात्रियों को सूचना नहीं दिया गया। बम निरोधक दस्ते ने पहले इंजन के आगे से पीछे तक ट्रेन के नीचे हिस्से की जांच की। इसके बाद एक बोगी से होकर दूसरे बोगी में जांच करते हुए आगे बढ़े। नौ बजे तक आधी ट्रेन की जांच हो गई थी।
बगावत पर बीजेपी का एक्शन, 22 बागियों को पार्टी से किया निष्कासित
डगमगपुर डिप्टी स्टेशन अधीक्षक को वॉकी-टॉकी पर सूचना मिली कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम है। झिंगुरा के पास पहुंचने पर बम फट जाएगा। उनकी सूचना पर ट्रेन को चुनार में रोक कर जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ता जांच कर रहा है। जांच के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया जाएगा। -अमित सिंह, पीओरओ रेलवे
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम मिलने की सूचना पर बम निरोधक दस्ते की दो टीमों को लगाकर जांच कराई जा रही है। अभी तक कुछ नहीं मिला है। -श्रीकांत प्रजापति, एएसपी सिटी