नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी फिल्म गुंजन सक्सेना को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह जाह्नवी कपूर के पिता की भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसे बहुत पसंद किया गया। यह फिल्म 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। अब पंकज त्रिपाठी ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर दिलचस्प बातें बताई हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों की रुचि को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की है।
सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी का पकड़ा गया सबसे बड़ा झूठ!
एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा, ”आम पब्लिक को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ज्यादा उसके स्टेट में हेल्थ और एजुकेशन का क्या बजट है, इसकी चिंता होनी चाहिए। अपने डिस्ट्रिक्ट में पता होना चाहिए कि हमारे एजुकेशन का क्या बजट है? इस साल सरकार ने क्या निर्णय लिया है? बनिस्पत इसके की बॉक्स ऑफिस। खैर, मैं इसपे चिंतिंत होता हूं कि पब्लिक क्यों इनवॉल्व हो जाती है? न प्रॉफिट शेयर मिलना है। या तो आप खाली हैं और आपके हाथ में 4जी या फिर 5जी आ गया है तो आप 100 करोड़। अरे कितना काम लिय है उससे आपको क्या? आपको मिलेगा क्या?”
यूपी में कोरोना के 4687 नए मामले, अब तक 2079 की मौत
फिल्म में पंकज गुंजन के पिता अनूप सक्सेना की भूमिका में हैं। पंकज कहते हैं कि यह भूमिका उनके लिए बहुत ही व्यक्तिगत थी और उनके लिए गुंजन, जाह्नवी कपूर नहीं बल्कि अपनी बेटी की तरह थीं। “फिल्म में अनूप सक्सेना की तरह ही, मैं असल जिंदगी में भी उसी तरह का पिता हूं। मैं हमेशा अपनी बेटी को लॉन टेनिस खेलने के लिए कहता रहता हूं।”
पंकज ने फिल्म में अपने किरदार की तैयारी के लिए गुंजन के पिता से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि जब मैंने उन्हें देखा तो मैं बहुत देर तक उनकी बॉडी लैंग्वेज को ऑब्जर्व किया। वह बहुत ही दिचचस्प व्यक्ति हैं।