पटना। सीएम नीतीश कुमार से हाथ जोड़ कर पढ़ाई की गुहार लगा कर चर्चा में आए सोनू कुमार (Sonu Kumar) के घर पर सियासी लोगों का आना शुरू हो गया है। मंगलवार को सुशील मोदी के वहां पहुंचने के बाद अब बुधवार को सोनू कुमार (sonu kumar) के घर पप्पू यादव (Pappu Yadav) पहुंचे। इस दौरान पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने Bihar Boy सोनू कुमार (sonu kumar) को 50 हजार रुपए की मदद दी, साथ ही उसे ताउम्र मदद देने का भरोसा दिया।
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव बुधवार को हरनौत के निमाकोल पहुंचे। और सोनू कुमार को आर्थिक मदद की। इस दौरान उन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर तंज कसा और कहा कि वे अपने बॉडीगार्ड को बाढ़ के समय खिला नहीं पाए, उनके 3 हजार महीने में क्या होगा इसके साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि नेता यहां आकर पॉलिटिकल इवेंट न करें बल्कि गरीब बच्चों के लिए फ्री शिक्षा की व्यवस्था कराएं।
‘नवोदय और सैनिक स्कूल खुलवाए सरकार’
पप्पू यादन ने मांग की कि बच्चियों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए कस्तूरबा विद्यालय खुलवाएं। सुशील मोदी की सरकार है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर जिले में एक नवोदय और सैनिक स्कूल खुलवाए। स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जरूरत है।इसके साथ ही पप्पू यादव ने मंदिर मस्जिद मामले में कहा कि देश को विश्वगुरु बनाने की बात करने वाले नेता आज हिंदू मुस्लिम वोट के लिए ये सब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता को असल मुद्दे से भटका रहे हैं।
सुशील मोदी भी पहुंचे सोनू (sonu kumar) के घर
इससे पहले मंगलवार को सोनू कुमार (sonu kumar) से मिलने उनके गांव बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने सोनू को नवोदय विद्यालय में नामांकन कराने का भरोसा दिया।इसके साथ ही हर महीने मैट्रिक तक 2 हजार सहायता देने की भी बात कही। सोनू से मुलाकात के दौरान सुशील मोदी ने उसे हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया।
सर, सुनिए सरकारी स्कूल में शिक्षा नहीं होती…, सीएम नीतीश के सामने बच्चे ने खोली पोल
हाईकोर्ट पहुंची लालू प्रसाद यादव की बड़ी बहू, कहा 23 हजार में नहीं हो रहा है गुजारा, न्यायालय के आदेश से तेजप्रताप देते हैं गुजारा भत्ता
तेजप्रताप ने भी सोनू (sonu kumar) से बातचीत की
तो वहीं सोनू कुमार (sonu kumar) से मंगलवार को तेजप्रताप यादव ने भी वीडियो कॉल कर बातचीत की। तेजप्रताप ने सोनू की तारीफ करते हुए कहा कि हम तुम्हारे फैन हो गए हैं। तुम बहुत बहादुर बच्चे हो। स्मार्ट हो। तुम मेरे बिहार के स्टार हो।’ सोनू ने तेजप्रताप से हाथ जोड़कर कहा कि एक चाचा की हैसियत से मेरा एडमिशन स्कूल में करवा दीजिए।