Paris Olympics 2024 में भारतीय खिलाड़ी तीसरे दिन भी धमाल मचाने जा रहे हैं। निशानेबाजी में रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता से मेडल जीतने से चूक गए। वहीं तीरंदाजी में पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में तुर्की से हार गई। हॉकी में भारत ने अर्जेंटीना से ड्रॉ खेला। बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने शानदार जीत हासिल की।
सात्विक-चिराग (Chirag-Satwik) की क्वार्टरफाइनल में एंट्री
बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी (Chirag-Satwik) की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है। दरअसल, चिराग-सात्विक का सोमवार को होने वाला ग्रुप-स्टेज मैच रद्द हो गया।
वर्ल्ड नंबर-3 सात्विक-चिराग (Chirag-Satwik) को अपने दूसरे ग्रुप गेम में जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल से भिड़ना था। मगर लैम्सफस के घुटने में चोट लगने के बाद सीडेल ने नाम वापस ले लिया। ऐसे में चिराग-सात्विक को फायदा मिला और क्वार्टरफाइनल में एंट्री हुई।
भारत के लिए पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) का दूसरा दिन (28 जुलाई) कुल मिलाकर शानदार रहा था। शूटिंग के वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खोला था।
वो निशानेबाजी में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। बॉक्सिंग, टेबल टेनिस और बैडमिंटन जैसे खेलों में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। अब तीसरे दिन भी मेडल मिलने की उम्मीद है।