खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में सातवें दिन यानी शुक्रवार (2 अगस्त) को भी भारतीय खिलाड़ियों ने धमाल मचाया। भारतीय खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, तीरंदाजी, हॉकी, गोल्फ, शूटिंग, एथलेटिक्टस जैसे इवेंट्स में भाग लिया। तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम इवेंट में अंकिता। धीरज ब्रॉन्ज जीतने से चूक गए. वहीं मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंच चुकी हैं. बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में एंट्री ली. जबकि हॉकी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया।
लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने इतिहास रच दिया है. लक्ष्य मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। लक्ष्य ने चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन को 19.21, 21.15, 21.12 से हराया. लक्ष्य इस इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर हैं। लक्ष्य ने पहला गेम गंवा दिया था, लेकिन उन्होंने दूसरे में वापसी की. फिर निर्णायक गेम को उन्होंने अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) पहला गेम हारे
बैडमिंटन में मेन्स सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) और चाउ टिएन चेन के बीच मैच चल रहा है. चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन ने पहला गेम 21.19 से जीत लिया है। हालांकि लक्ष्य सेन ने दूसरे गेम में जोरदार वापसी की और 21.15 से ये गेम जीत लिया. मुकाबला अब निर्णायक गेम में पहुंचा है।








