खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंपिक गेम्स इस बार पेरिस में हो रहे हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 के दसवें दिन यानी सोमवार (5 अगस्त) को भी भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। भारतीय जांबाज बैडमिंटन, शूटिंग, टेबल टेनिस, कुश्ती, एथेलेटिक्स, सेलिंग जैसे स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) से आज मेडल की आस थी, जो कांस्य पदक के मैच में उतरे। हालांकि लक्ष्य को उस मैच में हार झेलनी पड़ी। शूटिंग में महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका भी ब्रॉन्ज मेडल से चूक गए।
पेरिस ओलंपिक का नौवां दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा था। बैडमिंटन में लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) को सेमीफाइनल में हार मिली। जबकि भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। लवलीना बोरगोहेन अपना क्वार्टर फाइनल मैच हार गई।
लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) का टूटा दिल
लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) को ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार का सामना करना पड़ा है। लक्ष्य को मलेशिया के ली जी जिया के हाथों 21-13, 16-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य यदि यह मैच जीतते तो वह ओलंपिक गेम्स में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बन जाते
भारत के हाथ से फिसले दो मेडल
भारत के हाथ से आज दो मेडल फिसले हैं। लक्ष्य सेन तो ब्रॉन्ज जीतने से चूके ही, शूटिंग में भी भारत को निराशा हाथ लगी। महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक नहीं जीत पाए। अनंतजीत-महेश्वरी को ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीनी खिलाड़ियों ने हरा दिया। भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं, जो निशानेबाजों ने दिलाए हैं।