Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ITI से पास आउट विद्यार्थियों को नौकरी का मौका

rojgar mela

रोजगार मेला

गुरुग्राम| राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरूग्राम द्वारा हरियाणा के सभी आईटीआई से पासआउट विद्यार्थियों के लिए 23 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

एएमयू के दूरस्थ शिक्षा केंद्र में एमए व बीए कोर्स फिर से शुरू करने की तैयारी

इस मेले में डेन्सो हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड मानेसर, एसजीएस टैक्नीक्स मानेसर, सनबिम ऑटो प्राइवेट लिमिटेड गुरूग्राम , बैस्ट कोकी ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड गुरूग्राम, सुब्रोस लिमिटेड मानेसर, आस्क ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड मानेसर, मधुसूधन ऑटो लिमिटेड गुरूग्राम, संजय ऑटोमोटिव गुरूग्राम अप्रेंटिसशिप व रिप्लस प्राइवेट लिमिटेड नोएडा, सरिता हांडा एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड मानेसर, श्री हरभजन अप्लायंसिज गुरूग्राम कंपनिया भाग ले रही हैं।

Exit mobile version