Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पतंजलि समूह ने बदला रुचि सोया का नाम, अब इस नाम से बिकेगा

ruchi soya

ruchi soya

मुंबई। योग गुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व वाले हरिद्वार के पतंजलि समूह (Patanjali Group) की फर्म रुचि सोया (Ruchi Soya) ने सोमवार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

यह फैसला कंपनी के अनुवर्ती सार्वजनिक शेयर निर्गम (एफपीओ) के आठ अप्रैल को सूचीबद्ध होने के तुरंत बाद किया गया है। एफपीओ से कंपनी 4,300 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ”रुचि सोया के निदेशक मंडल ने कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड अथवा महाराष्ट्र के मुंबई स्थित कंपनियों के पंजीयक द्वारा उपलब्ध कराया गया कोई अन्य नाम हो सकता है। इस संबंध में कंपनी को और भी स्वीकृतियां लेनी हैं।

रुचि सोया के निदेशक मंडल की 10 अप्रैल को हुयी बैठक में पतंजलि आयुर्वेद के खाद्य उत्पाद कारोबार के साथ रुचि सोया के तालमेल करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी।

गौशाला के पास लगी भीषण आग, कई गाय झुलसी

कंपनी ने आठ अप्रैल को बताया कि उसने भारतीय स्टेट बैंक को 2,925 करोड़ रुपये का ऋण लौटाया है और वह शुद्ध रूप से ऋण मुक्त हो गयी है।

मुंबई शेयर बाजार में सोमवार को रुचि सोया का शेयर 975.10 रुपये के आसपास चल रहा था।

Exit mobile version