Pathan से जिसकी उम्मीद थी, आखिर वो हो ही गया. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी थम नहीं रही. फिल्म ने रिलीज के 38वें दिन सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला है. पठान (Pathan) ने बाहुबली 2 हिंदी कलेक्शन को पछाड़ दिया है. पठान हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म का इंडिया में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 529.96 करोड़ हो गया है. वहीं हिंदी में पठान का कलेक्शन 511.70 करोड़ है.
पठान (Pathan) ने बाहुबली 2 को पछाड़ा
बाहुबली 2 का हिंदी में लाइफटाइम कलेक्शन 511 करोड़ था. क्योंकि पठान (Pathan) कमाई के मामले में बाहुबली 2 हिंदी से आगे निकल गई है इसलिए किंग खान के फैंस बेहद प्राउड फील कर रहे हैं. बाहुबली 2 के कलेक्शन को पछाड़ना छोटी बात नहीं है. जो इतने सालों में कोई दूसरा सुपरस्टार नहीं कर सका, वो शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ने कर दिखाया. वर्ल्डवाइड मार्केट में भी पठान का डंका बज रहा है. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 1026 करोड़ हो गई है.
टॉप हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों में कौन-कौन शामिल?
- पठान
- बाहुबली 2
- केजीएफ 2
- दंगल
पठान (Pathan) का जलवा बरकरार
जहां मार्केट में आई नई फिल्मों को ऑडियंस मिलना मुश्किल हो रहा है, ऐसे वक्त में पठान की कमाई की रफ्तार देश-विदेश में कम नहीं हो रही है. छठे हफ्ते में ऐसी रिकॉर्डतोड़ कमाई करना काबिलेतारीफ है. पठान इंडिया की नंबर 1 हिंदी फिल्म बन गई है. बॉलीवुड के लिए ये काफी गर्व की बात है. किंग खान की पठान जबसे रिलीज हुई है कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. ये सिलसिला अभी भी जारी है. पठान से किंग खान ने 4 साल बाद वापसी की है. इससे पहले उनकी बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप हुई थीं. किसे पता था कमबैक के साथ शाहरुख ऐसा कुछ धमाल मचाएंगे.
69 दिन बाद शीजान खान को मिली जमानत, तुनीषा सुसाइड केस में हुए थे अरेस्ट
फिल्म पठान को सिद्धार्थ आनंद ने बनाया है. यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पठान सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है. इसमें किंग खान ने रॉ एजेंट का रोल निभाया है. जॉन अब्राहम का रोल निगेटिव है. दीपिका ने मूवी में खूब ग्लैमर दिखाया है. चलिए आगे आगे देखते हैं, पठान और कितने रिकॉर्ड तोड़ती है.